फीडे केंडीडेट शतरंज - क्रामनिक की जीत के साथ वापसी , कारुआना की बढ़त बरकरार

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 08:40 PM (IST)

बर्लिन,जर्मनी ( निकलेश जैन ) विश्व के 8 चुनिन्दा खिलाड़ियों के बीच खेले जाने वाले फीडे केंडीडेट टूर्नामेंट में राउंड 10 में अंततः रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रामनिक नें शानदार खेल दिखाते हुए विश्व कप विजेता अर्मेनिया के लेवान अरोनियन पर जीत दर्ज करते हुए बचे हुए चार राउंड में थोड़ा रोमांच जरूर बढ़ा दिया है ।और भले क्रामनिक के लिए अब यह टूर्नामेंट जीतना असंभव नजर आ रहा हो पर वह खिताब पर नजर लगाए कुछ लोगो को खेल तो बिगाड़ ही सकते है ।  हालांकि अभी भी अमेरिकन ग्रांड मास्टर फेबियानों कारुआना 6.5 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है राउंड 10 मे उन्होने उनके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी अजरबैजान के ममेद्यारोव से मुक़ाबला ड्रॉ खेला और इसके साथ ममेद्यारोव भी 6 अंको के साथ दौड़ मे बने हुए है । अन्य मुक़ाबले में चीन के डींग लीरेन नें अमेरिकन ग्रांड मास्टर वेसली सो से तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक नें हमवतन सेरगी कार्याकिन से ड्रॉ खेला । 

 

10 राउंड के बाद  अमेरिका के  फेबियानों कारुआना 6.5 अंक के साथ पहले , अजरबैजान के ममेद्यारोव 6.0 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है ।  अन्य खिलाड़ियों में  रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक 5.5 ,चीन के डींग लीरेन ओर रूस के सेरगी कार्यकिन  5.0 ,रूस के व्लादिमीर क्रामनिक 4.5 , अमेरिका के वेसली सो 4.0 अंक और  अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 3.5 पर खेल रहे है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News