चीयरलीडर्स पर दिग्विजय का बड़ा बयान, शिवराज चाहें तो IPL में बजवाएं रामधुन

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 04:01 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि इंदौर में अगले महीने होने वाले आईपीएल मैचों की टिकटों की बिक्री पर मनोरंजन कर से छूट दी जाए। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रदेश सरकार को आईपीएल मैचों को मनोरंजन कर से मुक्त करने में आखिर क्या दिक्कत है। मुझे किसी ने बताया कि मुख्यमंत्री को आईपीएल की चीयर लीडर्स से ऐतराज है। इस पर मेरा सुझाव है कि इंदौर में आईपीएल मैचों के दौरान चौके-छक्के पड़ने या किसी के आउट होने पर चीयर लीडर्स को नचवाने की बजाए रामधुन बजवा देनी चाहिए लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह के मद्देनजर इन मैचों को मनोरंजन कर से छूट देनी चाहिए।’’

5 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल-10 के 3 मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेले जाने हैं। इंदौर के होलकर स्टेडियम को किंग्स इलेवन पंजाब का घरेलू मैदान बनाया गया है। यह टीम शहर में आठ अप्रैल, 10 अप्रैल और 20 अप्रैल को तीन आईपीएल मैच खेलेगी। ये मैच क्रमश: राइजिंग पुणे सुपरजाइंट, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News