शिवराज सरकार ने गौमांस का जिक्र होने पर किताब और लेखक को किया ब्लैकलिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 12:05 PM (IST)

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश सरकार ने एक किताब में गौमांस का जिक्र होने पर उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया। इस किताब में दावा किया गया था कि गौंड् शब्द का अर्थ गौंडी भाषा में गाय मारने वाला या गाय का मांस खाने वाला होता है। उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने बताया कि हमने इस किताब को ब्लैकलिस्ट कर दिया और कालेज को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कालेज ने इस किताब को पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं होने के बावजूद खरीदा है। मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि लेखक हरीश कुमार खत्री और प्रकाशक को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

लेखक ने बताया जान का खतरा
लेखक खत्री ने कहा कि किताब में विवादित पैरा साल 2013 के एडिशन में आया था लेकिन बाद में इसके दूसरे एडिशन में इस पैरे को हटा दिया गया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने साल 2013 के एडिशन की कॉपियां, जितना संभव था, उतनी बदल दी थी। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मैंने किसी की हत्या कर दी है। मेरी जिंदगी को खतरा है, मैं डरा हुआ हूं। खत्री ने बताया कि पिछले महीने उन्हें मांडला जिले में एक पुलिस स्टेशन में बुलाया गया था। खत्री ने कहा कि एक लाइन ने उनकी जिंदगी बरबाद कर दी। खत्री का कहना है कि उन्होंने 20 किताबें लिखी हैं। उन्होंने बताया कि 2013 के एडिशन की 300 कॉपियां बिकी थी। जो कॉपियां वापस मंगवाई थी, उन्हें जला दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News