उपचुनाव में फायदा के लिए 17 OBC जातियों को धोखा दे रही योगी सरकार: मायावती

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 01:56 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 17 पिछड़ी जातियों (ओबीसी) को अनुसूचित जाति (एससी) में शामिल करने पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव में राजनीतिक लाभ के लिए बीजेपी ने ये फैसला लिया है, जो संविधान की धज्जियां उड़ाने के समान है।

मायावती ने कहा कि जाति फेरबदल को लेकर सिर्फ संसद इसका फैसला ले सकती है। ये आदेश पूरी तरह गैर-कानूनी है। सरकार ने 17 जातियों को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस आदेश को वापस लिया जाए, क्योंकि ओबीसी जातियों को इसका लाभ नहीं मिलने वाला है।

बता दें कि 17 पिछड़ी जातियों (ओबीसी) को अनुसूचित जाति (एससी) में शामिल करने के प्रस्ताव पर सीएम योगी ने मुहर लगा दी है। हाईकोर्ट की सहमति मिलने के बाद सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static