सिरमौर में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां, लोग खुले में जा रहे शौच

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 01:16 PM (IST)

सिरमौर(रोबिन): सिरमौर जिले के लोगों को सभी सुविधाएं मिलने के बाद भी कई क्षेत्र ऐसे है। जहां हजारों की तादाद में लोगों की आवाजाही रहती है और बिना शौचालय के उन्हें खुले में शौच जाना पड़ता है। हम बात कर रहे है ट्रांस गिरी क्षेत्र नेशनल हाईवे 707 बोरढ़ खड़ की। जहां शौचालय न होने के महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे 707 बोरढ़ खड़ के पास सभी यातायात सवारी उठाने के लिए या ठंडा पानी पीने के लिए आते हैं। लेकिन अगर यहां की स्थिति की बात की जाए तो यहां पर स्वच्छ भारत की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही है। गंदगी चारों तरफ फैल रही है। लोगों की सुविधाओं के लिए यहां पर कोई प्रबंध उपलब्ध नहीं है। जबकि हर समय 2 दर्जन से अधिक लोग यहां पर बस का इंतजार करने के लिए हमेशा पाए जाते हैं।
PunjabKesari

बता दें बिना शौचालय और रेन शेड ना होने के कारण जो समस्याएं यहां पर ग्रामीण झेल रहे हैं उसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते। बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे महिलाएं व स्कूली बच्चे भीगते नजर आते हैं। यहां के नौजवानों ने दोनों दलों के विधायक से भी यहां पर रन शर्ट वाट शौचालय बनाने की मांग की। वहीं अब स्थानीय लोगों ने जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि विकराल समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News