नौकरी के नाम पर युवती से ठगे 35 हजार रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 12:14 PM (IST)

नालागढ़: थाना नालागढ़ के तहत एक युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर 35,000 रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी के तहत धारा 420 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए युवती अंशिता ने पुलिस को बताया कि कुछ माह पहले नौकरी डॉट कॉम पर नौकरी के लिए अप्लाई किया था, जिसके बाद एक व्यक्ति का फोन आया था जो कि अपने आप को एच.आर. बता रहा था। व्यक्ति ने नौकरी के लिए कागजात और फीस के तौर पर पहले 3,500 रुपए मंगवाए।

उसके बाद दूसरी बार रजिस्ट्रेशन के लिए 8,500 रुपए जमा करवा दिए। एक बार फिर फोन आया तो ऑनलाइन टैस्ट व इंटरव्यू के लिए 10,500 व 12,500 जमा करवा दिए। जिसके बाद भी अब तक नौकरी नहीं मिल पाई। पुलिस ने 35,000 रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। एस.पी. बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि युवती की शिकायत पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News