जी-20 के दौरान PM मोदी और पुतिन से मिलेंगे ट्रंप, ईरान सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 11:56 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जापान में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन समेत कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। एक अमेरिकी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 
PunjabKesari

जिन नेताओं से ट्रंप मिलेंगे उनमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का नाम शामिल है। वह इसके साथ ही सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के साथ भी बातचीत करेंगे। 

PunjabKesari
यह मुलाकात ऐसे वक्त होगी जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ रहा है। चीनी राष्ट्रपति के साथ ट्रंप की बैठक सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को ओसाका में होने की संभावना है। जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप सियोल के लिये रवाना हो जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि एशियाई यात्रा के दौरान ट्रंप की उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मुलाकात करने की कोई योजना नहीं है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News