ईरान के खिलाफ आक्रमण के लिए कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत नहीं: ट्रम्प

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 11:26 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ईरान के खिलाफ आक्रमण शुरू करने के लिए कांग्रेस (संसद) की मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। ट्रम्प ने द हिल अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा कि उन्हें कांग्रेस की अनुमति लिये बिना ईरान पर आक्रमण करने का अधिकार है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हम कांग्रेस को हमेशा जानकारी दे रहे हैं कि हम क्या कर रहे हैं, लेकिन हमें यह कानूनी रूप से नहीं करना है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के डेमोक्रेटिक नेताओं ने मांग की है कि ईरान या अन्य किसी देश के खिलाफ किसी आक्रमण से पहले ट्रम्प को कांग्रेस से अनुमति लेनी चहिए। 

बता दें कि अमेरिका ने ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को ईरान पर नये प्रतिबंध लगाए गए। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिये, जिसके तहत ईरान पर नये आर्थिक प्रतिबंध लगाये गये हैं। राष्ट्रपति ने इसकी घोषणा करते हुए कहा था कि नये प्रतिबंधों में ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई को भी लक्षित किया गया है। नयी कारर्वाई के तहत खामनेई, उनके दफ्तर तथा कई अन्य लोगों के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाये गये हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News