UP पुलिस का अनोखा कदम, रात्रि गश्त के दौरान गाड़ियों में बजेंगे 'जागते रहो' के सायरन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 10:57 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए डिजिटल तरीका अपनाया है। अब यूपी 100 की गाड़ियों में रात्रि गश्त के दौरान 'जागते रहो' का सायरन बजेगा। यह अभियान हजरतगंज सीओ अभय मिश्रा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। अभी इसे ट्रायल के तौर पर हजरतगंज क्षेत्र में लागू किया गया है। सफल होने पर पूरे शहर में इसे लागू किया जाएगा।

डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि अभी तक रात में गश्त के दौरान चौकीदार 'जागते रहो' जैसे स्लोगनों से लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाते थे। इसी कड़ी में नए सायरन की पहल यूपी पुलिस की अपराध नियंत्रण करने की एक योजना है। ट्रायल के रूप में हजरतगंज सर्किल की सभी गाड़ियों पर 'जागते रहो' के सायरन लगाए गए हैं। लखनऊ पुलिस ने पायलट के तौर पर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है और इस सायरन के जरिए क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static