कुल्लू-मनाली में टैक्सी चालकों से की जा रही गुंडा टैक्स वसूली

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 09:48 AM (IST)

कुल्लू : कुल्लू-मनाली में प्रदेश के दूसरे जिलों व अन्य प्रांतों से आने वाले टैक्सी चालकों से गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, बिलासपुर, कांगड़ा व अन्य जिलों सहित दूसरे प्रांतों से टैक्सी चालक अपनी टैक्सियों में पर्यटकों को लेकर आते हैं। ये टैक्सी चालक पर्यटकों को शिमला, कुल्लू, मनाली व मणिकर्ण सहित अन्य इलाकों में घुमाते हैं। इन टैक्सी चालकों के टैक्सी वाहनों के हालांकि आल इंडिया टूरिस्ट परमिट हैं लेकिन फिर भी कुल्लू, भुंतर व मनाली में इनसे कुछ लोग गुंडा टैक्स वसूलते हैं।

बाहर से आने वाले टैक्सी चालक पर्यटकों से जायज किराया वसूलकर उन्हें अपनी टैक्सियों में घुमाते हैं। इसके ऊपर इन्हें गुंडा टैक्स के रूप में अलग से भुगतान करना पड़ रहा है। इस वसूली से ये टैक्सी चालक परेशान हैं। ये टैक्सी चालक सरकार को भी हर तरह के टैक्स का भुगतान कर रहे हैं फिर भी गुंडा टैक्स वसूली इनके लिए गले की फांस बनी हुई है। अपनी गाढ़ी कमाई के हिस्से से इन्हें गुंडा टैक्स का भुगतान करना पड़ रहा है। शिमला से आए टैक्सी चालकों अजय कुमार, दिलीप व छोटू ने बताया कि मनाली में उनसे गुंडा टैक्स वसूला गया। धर्मशाला से अपनी टैक्सियों में पर्यटकों को लेकर आए संजय कुमार, हरेंद्र, विजय कुमार और चंदन ने बताया कि उनसे भुंतर और मणिकर्ण रोड पर गुंडा टैक्स की वसूली हुई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News