सरकार ने शराब पर बढ़ाए प्रति प्रूफ लीटर चार्जिज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2019 - 09:31 AM (IST)

शिमला : प्रदेश सरकार ने शराब पर लिए जाने वाले प्रति प्रूफ लीटर चार्जिज में भी बढ़ौतरी की है। सरकार ने देसी शराब पर ये चार्जिज 10 से 35 रुपए तक बढ़ाए हैं। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। यहां बता दें कि आबकारी नीति 2019 में सरकार ने ये प्रावधान किया है।इसके तहत सरकार ने रैक्टीफाई स्प्रिट यानी रॉयल स्टैग, ग्रीन लेवल जैसे ब्रांड पर सरकार प्रति प्रूफ लीटर 19 रुपए वसूलेगी। इसके अलावा शराब की अच्छी क्वालिटी के ब्रांड पर सरकार 18 रुपए प्रति बल्क लीटर के हिसाब से वसूली करेगी। सरकार ने इस दफा शराब के दामों में भी 40 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी की है। इसके साथ प्रूफ लीटर चार्जिज में भी सरकार ने 5 से 10 रुपए बढ़ाए हैं। इस दौरान एक्स सर्विसमैन, आर्मी और आई.टी.बी.पी. की कैंटीनों में की जाने वाली सप्लाई पर भी सरकार 34 रुपए प्रति पू्रफ लीटर वसूली करेगी।

\हिमाचल में बनने वाली वाइन, जिसमें 20 प्रतिशत से कम स्प्रिट लेवल होगा, उस पर विभाग 6 रुपए प्रति बल्क लीटर वसूलेगा और बाहरी राज्यों से आने वाली शराब पर 11 रुपए प्रति बल्क लीटर लिए जाएंगे। 30 प्रतिशत तक स्प्रिट लेवल वाली वाइन्स पर 8.50 रुपए और बाहरी राज्यों से आने वाली वाइन्स पर 14.50 रुपए लिए जाएंगे। बीयर पर भी सरकार 0.25 और 0.28 पैसे प्रति बल्क लीटर वसूली करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News