हिमाचल में Monsoon ने दी दस्तक, भारी बारिश से बढ़ी ठंड

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 04:10 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में मानसून का खासा असर देखने को मिला है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 और 25 जून को बारिश और ओलावृष्टि के लिए दो दिन का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को हिमाचल के शिमला समेत कई जिलों में बारिश हुई। जिससे लोगों को राहत मिली। इतना ही नहीं बारिश से एक बार फिर प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। हालांकि कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। 26 जून तक राज्य में मौसम के खराब रहने की संभावना है।
PunjabKesari

मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आएगा। बीते 24 घंटों के दौरान कुफरी में 31, पांवटा साहिब में 7 और बाग में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News