कुछ हफ्ते पहले विरल आचार्य ने बताया था, 23 जुलाई के बाद डिप्टी गवर्नर के पद पर नहीं रह पाएंगे: RBI

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने भी अपने डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि विरल आचार्य ने कुछ हफ्ते पहले आरबीआई को पत्र लिखकर बताया था कि वह 23 जुलाई के बाद पद पर नहीं रह पाएंगे। 

बयान में कहा गया है, 'मीडिया में खबरें आई हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर डॉ. विरल आचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बारे में कहना है कि कुछ हफ्ते पहले डॉ. आचार्य ने आरबीआई को एक पत्र दिया जिसमें बताया गया था कि वह अपरिहार्य व्यक्तिगत परिस्थितियों के कारण आरबीआई के डिप्टी गवर्नर का कार्यकाल 23 जुलाई, 2019 के बाद जारी रखने में असक्षम हैं।' 

बयान में आगे बताया गया है कि कंपिटेंट अथॉरिटी उनके नई परिस्थितियों पर विचार कर रही है। बयान में कहा गया है, 'उनका पत्र मिलने के बाद अनुकूल कार्यवाही सक्षम प्राधिकार (कंपिटेंट अथॉरिटी) के विचाराधीन है।' 

गौरतलब है कि आज सुबह विरल आचार्य के आरबीआई डिप्टी गवर्नर के पद छोड़ने की खबर आई। अटकलें लग रही हैं कि आचार्य अपने परिवार के पास न्यू यॉर्क लौटेंगे और वहीं की यूनिवर्सिटी में पढाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News