वन रक्षकों के 11 पदों के लिए 1524 अभ्यर्थी इन दिन देंगे लिखित परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 08:29 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): सकोह स्थित द्वितीय आरक्षित वाहिनी मैदान में 14 दिन तक चली वन रक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1524 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसमें से 2 अभ्यर्थी बैकलॉग से शामिल किए गए हैं। बहरहाल, वन वृत्त कार्यालय धर्मशाला में अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले 11 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थी अब 30 जून को लिखित परीक्षा देंगे। हालांकि अभी तक लिखित परीक्षा के लिए केंद्र का चयन नहीं हुआ है।

अंतिम दिन 97 अभ्यर्थी ही पास कर पाए ग्राऊंड टैस्ट

वहीं द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी मैदान सकोह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतिम दिन रविवार को वन वृत्त कार्यालय की ओर से 870 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन कॉल लैटर जारी किए थे, जिनमें 288 ही सकोह पहुंचे। वहीं मैदान की बाधा पार करने में 97 अभ्यर्थी ही कामयाब हुए, जबकि 191 अभ्यर्थी मैदान की बाधा पार नहीं कर पाए हैं। मैदान की बाधा पार करने वाले 97 अभ्यॢथयों में 79 पुरुष व 18 महिलाएं शामिल हैं।

मात्र 23.86 अभ्यर्थियों ने पार की ग्राऊंड बाधा

अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले पदों के लिए वन वृत्त धर्मशाला के तहत 16238 अभ्यॢथयों को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कॉल लैटर जारी हुए थे। उसमें से 6386 अभ्यर्थी ही मैदान में पहुंचे। 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, लांग जंप, हाई जंप की बाधा को पार कर पाने में मात्र 1522 अभ्यर्थी सफल रहे जबकि 4864 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल रहे। 10 जून से 23 जून तक चली पी.ई.टी. में मात्र 23.86 अभ्यर्थी सफल रहे हैं।

लिखित परीक्षा के लिए जल्द होगा केंद्र का चयन

वन वृत्त धर्मशाला के अरण्यपाल डी.आर. कौशल ने बताया कि द्वितीय आरक्षित वाहिनी मैदान सकोह में 10 जून से 23 जून तक आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा में 16338 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी हुए थे, जिसमें से 6386 अभ्यर्थियों ने ग्राऊंड टैस्ट में भाग लिया और 1524 अभ्यर्थी इसमें पास हुए हैं। अब 30 जून को लिखित परीक्षा होगी, इसके लिए जल्द ही केंद्र निर्धारित कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News