नेहरु ने J&K में लगाई धारा 370, BJP इसे हटाएगी- कैलाश विजयवर्गीय

6/23/2019 4:59:27 PM

इंदौर: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 66 वीं पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि देने इंदौर पहुंचे। उन्होंने विजयनगर चौराहे पर डॉ. श्यामा प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जम्मू कश्मीर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई जानी चाहिए। ये अलगाववादी धारा है। विजयवर्गिय ने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने ये धारा लगाई थी, लेकिन अब केन्द्र की बीजेपी सरकार इसे हटाएगी।

PunjabKesari

वहीं इस मौके पर बड़वानी जिले में नर्मदा किनारे अवैध रेत के उत्खनन के दौरान 5 मजदूरों की मौत के मामले में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध उत्खनन चल रहा है। मध्य प्रदेश की सरकार कॉन्ट्रेक्ट की सरकार है। सभी मंत्रियो को खनन का कांट्रेक्ट दे दिया है। सभी पैसा कमा रहे।जनता की चिंता किसी को नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News