ईरान के खिलाफ सैन्य कारर्वाई पर भी किया जा रहा विचार : ट्रंप

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 02:50 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपने शनिवार को कहा कि ईरान के खिलाफ अमेरिका नए प्रतिबंध लगाएगा और उसके खिलाफ सैन्य कारर्वाई करने को लेकर अभी भी विचार किया जा रहा है। ट्रंप ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि ईरान के खिलाफ अमेरिका अतिरिक्त प्रतिबंध लगाएगा जिनमें से कुछ प्रतिबंधों को धीरे-धीरे और कुछ को तेजी से लागू कर दिया जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति से जब यह सवाल किया गया कि क्या ईरान के खिलाफ सैन्य कारर्वाई को लेकर अभी भी विचार किया जा रहा है तब उन्होंने कहा, ‘‘जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक इस पर विचार होता रहेगा।''

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने नहीं देगा। प्रतिक्रिया स्वरूप ईरान की सेना ने सैन्य कारर्वाई करने की गलती को लेकर अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि ईरान के खिलाफ किसी भी तरह का हमला करना अमेरिका को महंगा पड़ेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News