व्रत और त्यौहार: 23 जून से 29 जून तक, 2019

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 10:41 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 9, आषाढ़ कृष्ण तिथि षष्ठी, रविवार, विक्रमी संवत् 2076, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 2 (आषाढ़) को होकर समाप्ति विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 15, आषाढ़ कृष्ण तिथि एकादशी शनिवार को होगी।
PunjabKesari, Yogini Ekadashi Fast, योगिनी एकादशी व्रत, एकादशी व्रत, श्री हरि, विष्णु जी, देवी लक्ष्मी
पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 23 जून डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, 24 जून श्री ध्यानू भक्त जन्म दिवस, मेला टौणी देवी (हमीरपुर, हिमाचल), 26 जून अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस, 28 जून श्री पी.वी. नरसिम्हा राव जन्म दिवस, 29 जून योगिनी एकादशी व्रत।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News