हिमाचल में बनेंगे नए शहरी निकाय : सरवीण चौधरी

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 11:19 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने धर्मशाला में अनौपचारिक वार्ता के दौरान बताया कि हिमाचल प्रदेश में नए शहरी निकाय बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिसमें कि जोगिंद्रनगर, शाहपुर समेत अन्य क्षेत्रों के प्रस्ताव पर कार्य किया जा रहा है। वहीं नगर निगम धर्मशाला की त्रैमासिक बैठक के बाद धर्मशाला पहुंचीं सरवीण चौधरी ने बैठक में लिए गए निर्णयों के लिए मेयर देवेंद्र जग्गी, आयुक्त संदीप कदम की सराहना करते हुए कहा कि कचरा प्रबंधन की दिशा में एम.सी. बेहतरीन कार्य कर रही है। इसके साथ ही विभिन्न साइट्स पर लगाए जाने वाले सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लोगों की मानसिकता बदलने में कारगर साबित होंगे।

सुविधाएं लेने के लिए टैक्स देने जरूरी हैं

शहरी विकास मंत्री एक बार फिर दोहराया कि सुविधाएं लेने के लिए टैक्स देने जरूरी हैं। इससे ही इन क्षेत्रों में विकास के कार्य किए जा सकते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को टैक्स जमा करवाने के लिए प्रोत्साहित करें। मौजूदा समय में स्टाफ की कमी के सवाल पर सरवीण ने कहा कि सरकार से जो भी हो सकता है वह किया जा रहा है। इसके साथ ही सुधेड़ स्थित डंपिंग साइट का भी जल्द समाधान करने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News