CM कमलनाथ सरकारी अस्पताल में भर्ती, आज होगी हाथ की सर्जरी

6/22/2019 9:10:22 AM

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ में तकलीफ के चलते राजधानी स्थित शासकीय हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बताया जा रहा है उनके हाथ में तकलीफ होने के कारण उन्हें चिकित्सकों ने इलाज की सलाह दी थी। जिसके बाद उन्हें शुक्रवार रात वहां दाखिल कर लिया गया है। डॉ आज उनके हाथ में एक माइनर सर्जरी करेंगे। हाथ में तकलीफ़ होने के कारण वे अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के कार्यक्रमों में भी शामिल नहीं हो पाये थे।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, आज उनके दांये हाथ की उंगली का माइनर ऑपरेशन होना है। ऑपरेशन के लिए डॉक्टर दिल्ली से आ रहे हैं। अरसे बाद ये पहला मौका है जब कोई सीएम या बड़ा नेता सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचा।  इसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी बताया जा रहा है कि नई संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने यहां डॉ के साथ बैठक कर इलाज के लिए सख्ती से सुधार के आदेश दिए थे। जिसके बाद से यहां के हालात में बदलाव आया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराने का फैसला कर एक उदाहरण भी पेश किया है, जिसकी सराहना की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News