ईयू नेताओं ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री को चेताया, ‘ब्रेक्जिट'' पर फिर से बातचीत नहीं

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 11:38 PM (IST)

ब्रसेल्सः यूरोपीय संघ (ईयू) के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को चेताया कि ब्रिटेन में जो भी नया प्रधानमंत्री बने वह ‘ब्रेक्जिट' पर फिर से बातचीत नहीं करे। उन्होंने कहा कि वर्तमान ब्रेक्जिट समझौते में कोई बदलाव नहीं हो सकता।

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने के प्रबल दावेदार बोरिस जॉनसन इस पद के चुनाव में विदेश मंत्री जेरेमी हंट से मुकाबला करेंगे। नए प्रधानमंत्री पर ईयू से देश को अलग करने की जिम्मेदारी होगी। दोनों का कहना है कि वे इस समझौते पर फिर से बातचीत करेंगे।

‘ब्रेक्जिट' पर निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरेसा मे की ब्रसेल्स से बातचीत अटक गई थी। ब्रिटेन के सांसदों ने तीन बार इस समझौते को खारिज किया था। यूरोपीय परिषद प्रमुख डोनाल्ड टस्क ने कहा कि उनका संगठन वेस्टमिंस्टर में बड़े राजनीतिक नाटक के बावजूद ‘‘धैर्य से'' काम लेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News