वैश्विक कारकों से धाराशायी हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 407 अंक और निफ्टी 107 अंक टूटा

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 03:37 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका के ईरान पर हमला करने की चेतावनी से वैश्विक स्तर पर बनने दबाव के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार धाराशाई हो गया। बीएसई का सेंसेक्स 407 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 107 अंक फिसल गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 407.14 अंक फिसलकर 39194.49 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 107.65 अंक गिरकर 11724.10 अंक पर रहा। 

दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली कंपनियों में कम बिकवाली हुई जबकि छोटी कंपनियां बढ़त बनाने में सफल रही। बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत गिरकर 14629.59 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत चढ़कर 14084 अंक पर रहा। बीएसई का सेंसेक्स मामूली सात अंकों की बढ़त लेकर 39608.25 अंक पर खुला और देखते ही देखते यह 39617.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। इसके बाद बिकवाली का दबाव बना जो कारोबार के अंतिम चरण तक बना और आखिरी चरण में यह 39121.30 अंक के दिवस के निचले स्तर तक फिसल गया। 

अंत में यह पिछले सत्र के 39601.63 अंक की तुलना में 1.03 प्रतिशत अथात 407.14 अंक गिरकर 39194.49 अंक पर रहा। इसी तरह से एनएसई का निफ्टी मामूली चार अंकों की गिरावट लेकर 11827.60 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 11827.95 अंक के उच्चतम स्तर तक गया लेकिन बिकवाली शुरू होने पर यह 11705.10 अंक के निचले स्तर तक फिसला। 

आखिर में यह पिछले दिवस के 11831.75 अंक की तुलना में 0.91 प्रतिशत अर्थात 107.65 अंक गिरकर 11724.10 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 10 हरे निशान और 39 लाल निशान में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में कुल 2649 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1295 गिरावट में और 1185 बढ़त में रहे जबकि 169 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

जेट एयरवेज का शेयर 15% बढ़ा
आर्थिक संकट और दिवालिया प्रक्रिया से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के शेयर में शुक्रवार को 15% की बढ़त देखी गई। इससे पहले गुरुवार को भी जेट एयरवेज के शेयर में 123% का उछाल आया था। जेट एयरवेज पर 8,500 करोड़ रुपए का कर्ज है जबकि इसकी कुल देनदारी 25 हजार करोड़ रुपए है।

31 पैसे कमजोर हुआ रुपया
शुक्रवार को 1 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे कमजोर होकर 69.75 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंचा। गुरुवार को रुपया 69.44 पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News