ईरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड ने अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 06:24 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका और ईरान के रिश्तों में तल्खी बढ़ सकती है। ईरान के समाचार एजेंसी के मुताबिक, रिवोल्यूशनरी गार्ड ने अमेरिकी ड्रोन को गोली मारकर गिरा दिया है। हालांकि इस घटना पर अमेरिकी सेना ने तुरंत कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है।
PunjabKesari
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, RQ-4 ग्लोबल हॉक ड्रोन को मार गिराया। इससे पहले अमेरिकी सेना ने ओमान की खाड़ी में 13 जून को तेल के दो टैंकरों पर हमले के लिए ईरान पर आरोप लगाया। हालांकि ईरान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल मई में परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर दिया था और ईरान पर ऊर्जा और आर्थिक प्रतिबंध दोबारा लगा दिए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। वहीं, बीते बुधवार को अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि ब्रायन हुक ने कहा कि मध्य पूर्व में अमेरिका द्वारा उठाए गए हालिया कदम को रक्षात्मक बताते हुए दोहराया कि वॉशिंगटन तेहरान के साथ व्यापक और स्थाई समझौता चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News