शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 489 अंक और निफ्टी 140 अंक उछला

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 04:45 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी आई। सेंसेक्स 488.89 अंक की बढ़त के साथ 39,601.63 पर बंद हुआ। निफ्टी की क्लोजिंग 140.30 प्वाइंट ऊपर 11,831.75 पर हुई। बैंकिंग, हेल्थकेयर और ऑटो सेक्टर के शेयरों में ज्यादा खरीदारी हुई। उधर, जेट एयरवेज के शेयर में 122% उछाल आया।

विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी बाजारों में तेजी से भारत में भी सेंटीमेंट बेहतर हुए। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को मौद्रिक नीति का ऐलान किया था। फेड ने ब्याज दरें स्थिर रखीं लेकिन संकेत दिए कि आगे कटौती की जा सकती है। इससे दुनियाभर के बाजारों में तेजी आई। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता आगे बढ़ने की उम्मीद से भी निवेशकों ने खरीदारी की।

पिछले 13 सेशन में 78% टूटने के बाद जेट के शेयर में तेजी
जेट एयरवेज का शेयर बीएसई पर 93.35% बढ़त के साथ 64 रुपए पर बंद हुआ। एनएसई पर 122% ऊपर 73.55 रुपए पर कारोबार खत्म किया। इंट्रा-डे में 125% तक चढ़ा था। विश्लेषकों के मुताबिक शेयर में निचले स्तरों से खरीदारी तेज हो गई। इससे पहले लगातार 13 सेशन की गिरावट में जेट का शेयर 78% टूटा था। एयरलाइन के खिलाफ बैंक मंगलवार को दिवालिया अदालत में अर्जी दाखिल कर चुके हैं। कर्ज के संकट की वजह से 17 अप्रैल को जेट का संचालन बंद हो गया था।

एनएसई पर फार्मा इंडेक्स में 3% बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 26 और निफ्टी के 50 में से 42 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर सभी 11 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.06% तेजी आई।

टॉप-5 गेनर
यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील,

टॉप-5 लूजर
यूपीएल, विप्रो, अदाणी पोर्ट्स, ब्रिटानिया, टेक महिंद्रा    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News