जर्मन में सबसिडी फ्री Green power पर संकट के बादल

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 02:46 PM (IST)

बर्लिनः जर्मन में विपरीत राजनीतिक परिस्थितयों के चलते देश की दशकों पुरानी सबसिडी फ्री हरित शक्ति  (Green power)  पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं । ब्लूमबर्ग NEF के आंकड़ों के अनुसार, अगले साल पहली बार पवन और सौर खेतों से आने वाली बिजली की कीमत जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के थोक बाजार में कीमतों से कम हो रही है।

यह दृष्टिकोण जर्मनी की सबसे बड़ी ऊर्जा उद्योग एसोसिएशन और "व्यापारी" सौदे करने वाली कुछ कंपनियों द्वारा समर्थित है, जहां इस सुविधा से बाजार मूल्य पर बिजली बेचने से धन प्राप्त हो रहा है।  संकेत हैं कि चांसलर एंजला मार्केल के साफ ऊर्जा लक्ष्यों को आने वाले सालों में सरकार की तरफ से अधिक वित्तीय समर्थन मिले बिना लक्ष्यों को पूरा किया जा सकेगा। इससे ये भी संकेत मिलेगा कि नवीनकरणीय ऊर्जा पुराने इंधन के खिलाफ अकेले ही आर्थिक स्थिति से मुकाबला करने के लिए पर्याप्त होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News