MP के इन जिलों में हुई तेज बारिश, मौसम हुआ सुहाना गरमी से मिली राहत

6/20/2019 11:17:24 AM

भोपाल: अंचल के जिलों में मंगलवार रात और बुधवार को बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश के बाद भी बादल छाए रहे। इस बारिश के बाद किसान खरीफ की बोवनी की तैयारियों में जुट गए।
 

PunjabKesari


प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश हुई। जिससे प्रदेश में पड़ रही भीष्ण गरमी से राहत मिली है। बुधवार को भोपाल समेत 12 से ज्यादा शहरों में प्री-मानसून की फुहारों से हवा ठंडी हो गई। इससे भोपाल में सुबह लगातार तीन घंटे तक चली फुहारों से एक ही दिन में तापमान 6 डिग्री गिरा। जून में  पारे में सबसे बड़ी गिरावट है।

PunjabKesari

चक्रवर्ती तूफ़ान ‘वायु’ की वजह से मनासा में 60 मिमी, गरोठ में 50 मिमी, ग्वालियर में 11  मिमी, मंदसौर में 80 मिमी, जावद, जावरा, श्योपुर में 35 मिमी, उज्जैन में 29 मिमी, आगर और तराना में 40 मिमी और नीमच में 100 मिमी वर्षा हुई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News