सिंधिया को मिले गांव से कम वोट तो मंत्री कर रहे सुविधाओं से महरुम

6/20/2019 10:27:11 AM

गुना: बमोरी विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने कमलनाथ सरकार के मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का आरोप है कि स्थानीय विधायक व श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया उन्हें परेशान करते हैं तथा गांव वालों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं। गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। जिसका एक बड़ा कारण लोकसभा चुनाव में गुना से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि सिंधिया को गांव से कम वोट मिले थे इसलिए गांव के लोगों को परेशान किया जा रहा है।

PunjabKesari

किसानों ने बताया कि वे काफी समय से सीमाकंन कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी ज़मीन का सीमांकन जानबूझकर नहीं किया जा रहा है। जबकि सीमांकन की फीस पूर्व में जमा कराई जा चुकी है। वहीं जब काफी कोशिशों के बाद तहसीलदार व पटवारी सीमाकंन करने आए तो स्थानीय विधायक व श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने उन्हें वापस भेज दिया। गांव वालों पर आरोप लगाए जा रहे हैं की उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को वोट नहीं दिया। "वोट नहीं तो योजनाओं का लाभ नहीं" की तर्ज़ पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। पहले ही किसान क़र्ज़ माफ़ी की योजना का लाभ अन्नदाता को नहीं मिल पाया है, ऐसे में किसानों को सरकारी योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News