यूएनजीए में भाग लेने जाएंगे इमरान

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 09:43 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के न्यूयार्क में सितम्बर महीने में होने वाले 74 वें सत्र में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानमंत्री के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूचना एवं प्रसारण के कार्य में प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉ. फिरदौस आशिक अवान ने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल में खान के अलावा सिर्फ विदेश मंत्री होंगे ताकि खजाने पर बोझ कम पड़े। विदेशी मुद्रा के संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को इस समय विदेशी मदद की दरकार है। उसे उसके निकट सहयोगी चीन और सऊदी अरब से मदद भी मिली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News