PM मोदी की ''एक देश, एक चुनाव'' बैठक में शामिल नहीं होंगे अखिलेश यादव

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 02:04 PM (IST)

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक देश, एक चुनाव' की सोच को आगे बढ़ाने का फैसला करते हुए बुधवार को सभी पार्टियों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इस बैठक को लेकर राजनीतिक बहस छिड़ गई है। कोई इसका समर्थन कर रहा रहा है तो किसी ने इसे संविधान के खिलाफ बताया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इस बैठक में शिरकत न करने के निर्णय लिया है।

समाजवादी पार्टी ने कहा कि बीजेपी पहले चुनावी वादों को पूरा करें और फिर चुनाव की बात करें। वहीं बैठक में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी शामिल नहीं होंगी। मायावती ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये राष्ट्रीय समस्याओं से ध्यान बांटने का प्रयास व छलावा मात्र है। ईवीएम पर बैठक होती तो मैं जरूर शामिल होती।

बता दें कि, मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विचार, साल 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न और इस साल महात्मा गांधी की जयंती के 150 साल पूरे होने समेत कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 19 जून को एक बैठक में सभी दलों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। बैठक के लिए उन दलों को आमंत्रित किया गया जिनका लोकसभा या राज्यसभा में कोई सांसद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static