सिख ड्राइवर की पिटाई मामले में शामिल पुलिस वालों की बर्खास्तगी की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 01:20 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाबी एकता पार्टी के प्रधान सुखपाल सिंह खैहरा ने दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के पुलिस मुलाजिमों द्वारा सिख आटो ड्राइवर सरबजीत सिंह के साथ मारपीट करने के मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

 

खैहरा ने कहा कि गुंडों की तरह व्यवहार करने वाले पुलिस मुलाजिमों को तत्काल नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, ताकि वर्दी पहनने वाले कानून का पालन खुद करना सीखें। खैहरा ने कहा कि पुलिस का राजनीतिकरण होना और अच्छी ट्रेनिंग  की कमी ही ऐसी घटनाओं के पीछे का सबसे बड़ा कारण है। 

 

खैहरा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि वह पुलिस पर से उठ रहे देश के लोगों के विश्वास को दोबारा बनाने के लिए हर राज्य में तीन जजों पर आधारित ज्यूडीशियल कमीशन की स्थापना करें, जो लगातार पुलिस अधिकारियों व मुलाजिमों के खिलाफ शिकायतों को सुने, क्योंकि आम गरीब लोगों के पास पुलिस के खिलाफ अदालतों में पैसे खर्चने की क्षमता नहीं है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News