राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने  पंजाब सरकार से 7 दिनों में मांगा जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 10:21 AM (IST)

मालेरकोटला(अखिलेश): जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्रमण भगवान महावीर स्वामी जी के 2619वें जन्म कल्याणक दिवस (17 अप्रैल) पर पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में बधाई स्वरूप दिए विज्ञापनों में सरकारी लापरवाही के कारण भगवान महावीर स्वामी जी के चित्र के स्थान पर महात्मा गौतम बुद्ध जी की तस्वीर प्रकाशित हो जाने के चलते जैन समाज में बेहद रोष था तथा प्रदेश भर से जैन समाज ने मांग उठाई थी कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह तुरंत त्रुटि को दुरुस्त करवाएं तथा भविष्य में ऐसी गलती न होने संबंधी आश्वासन दें परन्तु उस समय लोक संपर्क विभाग पंजाब सरकार द्वारा संतुष्टि जनक स्पष्टीकरण न देने के कारण जैन समाज में रोष थमा नहीं था।

उक्त संबंध में उस समय विश्व जैन संगठन रजि. चैप्टर पंजाब के संयोजक डा. संदीप कुमार जैन लुधियाना ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार को पत्र लिख कर इंसाफ की मांग की थी। डा. संदीप कुमार जैन ने बताया कि विगत दिवस उन्हें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार के अंडर सैक्रेटरी ए. सेनगुप्ता द्वारा जारी पत्र तिथि 31.5.2019 प्राप्त हुआ है जिसमें इस अधिकारी ने मुख्य सचिव पंजाब सरकार से 7 दिनों के अंदर विस्तृत जवाब मांगा है ताकि मामला आयोग के समक्ष समाधान के लिए रखा जा सके।  डा. संदीप कुमार जैन ने कहा कि उनकी यहीं माग है कि पंजाब सरकार विज्ञापन बिना गलती के पुन: प्रकाशित करवाते हुए माफी मांगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News