होशियारपुर का गगनदीप बना फाइटर पायलट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 09:35 AM (IST)

होशियारपुर (जैन): होशियारपुर के समीपवर्ती गांव डगाना कलां निवासी गगनदीप सिंह धामी को भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बनने का गौरव हासिल हुआ है। एयरफोर्स एकैडमी डूंडीगल, हैदराबाद में ट्रेनिंग उपरांत आयोजित पासिंग आऊट परेड के मौके 152 कैडेटों के बैच में गगनदीप को टॉपर घोषित किया गया। 

एयरचीफ मार्शल वी.एस. धनोआ ने जब गगनदीप की यूनिफार्म पर फाइटर पायलट का बैज लगा उसे सर्वश्रेष्ठ पायलट की ट्रॉफी प्रदान की, तो पासिंग आऊट परेड में मौजूद उसके पापा पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. दलविन्द्र सिंह धामी, मां सर्बजीत कौर व बहन सिमरन कौर खुशी से गद्गद् हो रहे थे। माता-पिता ने कहा कि एन.डी.ए. प्रतियोगी परीक्षा में जब गगनदीप को देश भर में 238वां रैंक मिला था, तब ही उसने ठान ली थी कि वह एयरफोर्स में फाइटर पायलट बन देश की सेवा करेगा।

उसके लाडले ने अपने लक्ष्य की पूर्ति कर पूरे गांव को गौरवान्वित किया है। जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल होशियारपुर में 10वीं करने के उपरांत गगनदीप ने पंजाब आम्र्ड फोॢसज इंस्टीच्यूट मोहाली में 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ चंडीगढ़ में ही एन.डी.ए. की कोचिंग ली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News