अवैध कॉलोनियां बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 10:21 PM (IST)

चंडीगढ़/अमृतसर(रमनजीत,अनु पुरी): जल स्रोत और खनन मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने आज आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग का प्रभार संभाल लिया। पुडा भवन मोहाली में प्रभार संभालने के बाद विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान सरकारिया ने अवैध कॉलोनियां बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आगामी समय में कॉलोनाइजरों को किसी भी कीमत पर अवैध कॉलोनियां नहीं बनाने दी जाएंगी। 

उन्होंने कहा कि नियमों अनुसार काम करने वालों को विभाग द्वारा हर तरह का सहयोग दिया जाएगा। सरकारिया ने कहा कि शहरों के विकास और योजनाबंदी में आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग की अहम भूमिका है। इसलिए इस विभाग के कामकाज को और जन समर्थकी तथा पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को तनदेही व ईमानदारी से काम करने की जरूरत है। इससे पहले आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव विनी महाजन ने सरकारिया को विभाग के कामकाज से अवगत करवाया और विभिन्न ब्रांचों के अधिकारियों से जान-पहचान करवाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News