पुल टूटने से रावी नदी में फंसा सेना का ट्रक, 8 जवान बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 10:03 PM (IST)

बहरामपुर(गोराया): मकोड़ा पत्तन पर रावी दरिया पर निर्मित पोंटून  पुल की कुछ शहतीर टूट जाने के कारण सेना का वाहन फंस गया, जबकि रावी दरिया में पानी कम होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई और किसी तरह का कोई जानी व आॢथक नुक्सान नहीं हुआ।
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय मकोड़ा पत्तन से एक सेना का वाहन जिसमें करीब 8 सैनिक थे, रावी दरिया पर स्थित पोंटून पुल से होकर भरियाल क्षेत्र को जा रहे थे। इस दौरान जब वाहन पुल के बीच में पहुंचा तो अचानक पोंटून पुल के नीचे लगे ढोलों के जोड़ों का एक भाग निकल गया जिस कारण शहतीरियों का एक तरफ झुकाव हो जाने से सेना का वाहन शहतीरियों में फंस गया। इस पर तुरंत सैनिकों ने नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। इस दुर्घटना में कोई जानी व आॢथक नुक्सान नहीं हुआ। बाद में विभाग द्वारा पुल को ठीक कर पुन: पुल को लोगों के लिए शुरू कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News