बिहार में चमकी बुखार का हाहाकार, बेशर्म हुई नीतीश सरकार (Special Report)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर Bihar में Chamki Bukhar के कहर को सत्रह दिन होने को आये हैं। अब जाकर मुख्यमंत्री Nitish Kumar को पीड़ित परिवारों से मिलने की फुर्सत हुई है । acute encephalitis syndrome और जापानी इंसेफलाइटिस या दिमागी बुखार भी कही जाने वाली इस बिमारी से Bihar में अब तक 129 बच्चों की मौत हो चुकी है और 400 से ज़्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। 

अकेले muzaffarpur में Chamki Bukhar के कारण 108 बच्चों की मौत हो गई है। आज जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के Shri Krishna Medical College and Hospital (SKMCH) का दौरा करने पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनका जमकर विरोध किया और नीतीश कुमार वापस जाओ के नारे लगाए। लोगों का बढ़ता विरोध देख नीतीश कुमार पत्रकारों से बिना बात किये चल दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News