गऊशाला राख, जिंदा जले मवेशी,50 हजार का नुक्सान

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 09:40 PM (IST)

रिवालसर, (ब्यूरो): बल्ह उपमंडल के अंतर्गत आने वाली पंचायत रियूर के गांव घौड़ में एक गऊशाला जलकर राख हो गई है जिससे उसके अंदर बंधे मवेशियों में एक बैल की मौत हो गई तथा गाय झुलस गई। हादसे में लगभग 50 हजार रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है। जानकरी के अनुसार घौड़ गांव के टेक चंद पुत्र चूड़ामणि की गऊशाला में सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब आग लग गई जिसके बाद स्थानीय लोग व गऊशाला के मालिक आग बुझाने में जुटे और आग से घिरे पशुओं को अंदर से निकालने में जुट गए, जिसमें गाय को तो सुरक्षित बचा लिया गया परंतु बैल को नहीं बचाया जा सका।

नुक्सान पर फौरी राहत देने की मांग की

आग की लपटें भयंकर हो जाने के कारण गऊशाला में रखा घास व अन्य सामान जलकर राख हो गया, वहीं सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से हलका पटवारी रिवालसर बालक राम ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में हुए नुक्सान की रिपोर्ट उप तहसील कार्यालय रिवालसर को भेज दी गई है तथा आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पंचायत उपप्रधान नीलमणि सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हुए नुक्सान पर फौरी राहत देने की मांग की है। मामले की पुष्टि रिवालसर चौकी प्रभारी मुंशी राम ने की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News