रोहित शर्मा किसकी वजह से खेल रहे शानदार पारियां, चहल टीवी पर खुला राज (Video)

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 09:11 PM (IST)

मैनचेस्‍टर : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 140 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन रोहित के इस शानदार प्रदर्शन से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पर्दा उठाते हुए बताया कि आखिर स्टेडियम में कौन मौजूद होता है जिस वजह से रोहित शर्मा शानदार पारी खेल रहे हैं। भारत ने डकवर्ड लुईस नियम के तहत इस मैच में पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था।

रोहित शर्मा की शानदार पारी का श्रेय 

मैच के बाद चहल अकसर साथी क्रिकेटरों की खिंचाई करने और मस्ती के मूड में दिखाई देते हैं। पाकिस्तान से मैच के बाद भी ऐसा ही देखने को मिला जब चहल ने उप-कप्‍तान रोहित की खिंचाई करते हुए उनकी शानदार पारी के लिए उनकी बेटी समायरा (Samaira Sharma) को श्रेय दिया। चहल ने कहा कि आपके शानदार प्रदर्शन के पीछे बेटी समायरा का बड़ी भूमिका है, जो पिछले दो मैचों से आपको देखने आ रही है। रोहित ने इन मैचों में 57 और 140 रन की पारी खेली। 'हिटमैन' ने इसके बाद कहा, 'अरे ऐसा मत बोल, रितिका (Ritika Sajdeh) को बुरा लगेगा।' इस पर चहल ने तुरंत कवर करते हुए कहा कि आपके 24 शतकों का श्रेय तो भाभी को ही जाता है। 'भाभी तो आती रहती हैं और तभी तो 24 शतक बने हैं।'

रोहित शर्मा के प्रदर्शन का राज 

 

चहल टीवी पर बातचीत के दौरान रोहित ने कहा किया कि इंग्‍लैंड में किसी को स्थिति समझने के लिए कम से कम 5 ओवर क्रीज पर टिके रहना जरूरी है। भारत-पाक मैच पर दबाव कैसा था और कैसे उन्‍होंने अपनी पारी आगे बढ़ाई? रोहित ने कहा, 'विकेट कैसा भी हो, इंग्‍लैंड में आपको पांच-छह ओवर चाहिए ताकि मैच समझ सके। हमारी टीम में खिलाडि़यों को शॉट खेलना पसंद है। यह जरूरी है कि हम समझदारी से खेले और हमने पिछले दो मैच में ऐसा ही किया। शुरुआत में हमारी योजना नई गेंद को देखने की होती है और फिर टपा-टप टपा-टप शॉट खेलने की होती है।' रोहित शर्मा ने माना कि कुलदीप यादव ने अच्‍छा खेला और नतीजा भारत के पक्ष में मोड़ा। उन्‍होंने साथ ही चहल को भी श्रेय देना होगा, जिन्‍होंने पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। उन्‍होंने कहा, 'आप मेरे पास आए और कहा कि हमे अपने छोर बदल लेना चाहिए और फिर मैंने कप्‍तान से बात की। इसके बाद छोर बदले और फिर आपकी गेंद पर ड्रिफ्ट दिखा।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News