हाईवे पर हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने बनाया नया प्लान

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 06:43 PM (IST)

करनाल (सरोए): सड़कों पर बढ़ रहे हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन नई प्लाङ्क्षनग पर काम कर रहा है ताकि हादसों में काफी हद तक कमी लाई जा सके। वहीं, दूसरी ओर जिलेवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हो, इसके लिए फिक्स राइडर प्वाइंट बनाए जाएंगे। यहीं नहीं, पुलिस प्रशासन अब चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी ट्रकों पर टोल टैक्स के पास स्पे्र मशीन से पेंट भी करेगा। हालांकि पुलिस प्रशासन ने दावा किया है कि पिछले साल की अपेक्षा मई तक हादसों में करीब 7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार हाईवे पर इन दिनों में होने वाले हादसों में सबसे बड़ा कारण जी.टी. रोड पर खड़े वाहन है। जैसे नीलोखड़ी एरिया में हाईवे पर ट्रक खड़ा होने की वजह से एक कार उससे जा टकराई, जिसमें मां, बेटा-बेटी की मौत हो गई। इसके अलावा भी कई हादसे सड़कों पर वाहन खड़े होने की वजह से ही हुए हैं। जिनको रोकने के लिए पुलिस नया कदम उठाने जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static