ओवरटेक करते टैम्पो से टकराई बस, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 04:06 PM (IST)

बंगाणा, (सुरिंद्र): लठियाणी के त्यासर में गहरी उतराई पर एक निजी बस अनियंत्रित हो गई और उसने टैम्पों को टक्कर मार दी। सोमवार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब यह निजी बस रूट पर ऊना की तरफ जा रही थी कि त्यासर में डाकघर के समीप दूसरे वाहनों को ओवरटेक के चक्कर में यह दुर्घटना पेश आई। गनीमत रही कि बस चालक के बस को नियंत्रित करने से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई जिससे उक्त बस में बैठी सवारियां बाल-बाल बच गर्ईं लेकिन टैम्पो सहित बस को काफी नुक्सान पहुंचा है। बंगाणा पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की छानबीन करने में जुट गई है। एडीशनल एस.एच.ओ. प्रेमपाल के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे के करीब लठियाणी में डाकघर के समीप बस और टैम्पो के बीच ओवरटेक करते समय आपसी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना की पुलिस मौके पर जाकर छानबीन कर रही है।

PunjabKesari

दुर्घटनाओं को दे रहे न्यौता तेज रफ्तार वाहन

ऊना-बड़सर हाईवे पर नियमों को धत्ता बत्ताकर दौड़ रहे तेज रफतार वाहन आए दिन दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। सोमवार को एक निजी बस के दूसरे वाहन को ओवरटेक करते समय टैम्पो को अपनी चपेट में ले लिया। हरीनगर में एक टैम्पो तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। गत रविवार को तड़के लठियाणी के लोअर बाजार में एक टैम्पो अचानक अनियंत्रित होने से दुकान में जा घुसा। जिसमें चालक बाल-बाल बच गया। हाईवे के तीखे मोड़ तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों के लिए खतरा बन रहे हैं। हैरत की बात है कि संबंधित विभाग द्वारा हाईवे के ब्लैक स्पॉट को ठीक करने की बजाए चेतावनी के साईन बोर्ड लगाकर इतिश्री कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News