नशा निवारण केंद्र में युवक की निर्मम पिटाई, गंभीर हालत में पहुंचा अस्पताल

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 08:30 PM (IST)

ऊना (अमित): थाना हरोली के तहत भदसाली स्थित नशा निवारण केंद्र में नशा छुड़ाने पहुंचे लुधियाना के एक युवक के साथ केंद्र्र के कर्मियों द्वारा मारपीट की गई है। युवक को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार करवाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक लुधियाना निवासी नितिन शर्मा नशे का आदी है, जिसके चलते परिजनों ने उसे भदसाली स्थित नवा निवारण केंद्र में नशा छुड़वाने के लिए भर्ती करवाया था। युवक का आरोप है कि पिछले 3 दिन से केंद्र के कर्मी उसे बुरी तरह से पीट रहे थे। शोर-शराबा न हो, इसके लिए मुंह में कपड़ा तक ठूंस देते थे। पिटाई के चलते नितिन शर्मा के पीठ पर गहरे जख्म हो गए हैं।
PunjabKesari, Mother Image

मां बोली-बेटे से बात नहीं करवा रहे थे केंद्र के कर्मी

वहीं पीड़ित युवक की मां ने बताया कि केंद्र के कर्मी उसकी बेटे से बात नहीं करवा रहे थे। जब वे केंद्र में पहुंचे तो उन्हें बेटे से मिलने भी नहीं दिया गया। मां की मानें तो उन्होंने बेटे को किसी तरह कर्मियों के चंगुल से छुड़ाकर एंबुलैंस की मदद से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। ए.एस.पी. ऊना विनोद कुमार धीमान का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत आई है और मामले की जांच की जा रही है।
PunjabKesari, ASP Una Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News