कॉरपोरेशन बैंक की चालू वित्त वर्ष में 5,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र का कॉरपोरेशन बैंक चालू वित्त वर्ष में निजी नियोजन के आधार पर नए इक्विटी शेयर, बांड जारी कर या राइट्स इश्यू या पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाएगा। कॉरपोरेशन बैंक ने वित्त वर्ष 2018-19 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि वह 29 जून को होने वाली बैठक में शेयरधारकों से धन जुटाने के लिए मंजूरी मांगेगा। 

बैंक ने कहा कि वह बासेल तीन दिशानिर्देशों अनुरूप नए इक्विटी शेयर या अतिरिक्त टियर एक या टियर दो पूंजी जारी कर 5,000 करोड़ रुपए जुटाएगा। कॉरपोरेशन बैंक ने धन जुटाने के अपने लक्ष्य को लेकर कहा कि उसकी कारोबारी जरूरतों के लिए इस धन राशि की जरूरत पड़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News