व्रत और त्योहारः 16 जून से 22 जून, 2019

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 12:44 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारम्भ विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 2, ज्येष्ठ शुक्ल तिथि चतुर्दशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2076, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 26 (ज्येष्ठ) को होकर समाप्ति विक्रमी आषाढ़ प्रविष्टे 8, आषाढ़ कृष्ण तिथि पंचमी, शनिवार को होगी।
PunjabKesari, kundli tv
पर्व, दिवस तथा त्योहार : 16 जून वट सावित्री व्रत (पूर्णिमा पक्ष), श्री सत्य नारायण व्रत, 17 जून ज्येष्ठ पूर्णिमा, संत कबीर जयंती, शुद्ध महादेव यात्रा (ऊधमपुर), 18 जून आषाढ़ कृष्ण पक्षारम्भ, 20 जून श्री गणेश चतुर्थी व्रत, 21 जून सायन सूर्य दक्षिणायन तथा वर्षा ऋतु प्रारम्भ, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 22 जून राष्ट्रीय शक आषाढ़ मासारम्भ।
PunjabKesari, kundli tv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News