तीरंदाजी विश्व चैम्पिशनशिप: ज्योति के शानदार खेल से भारत को 2 कांस्य पदक

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 11:57 PM (IST)

डेन बोश : ज्योति सुरेखा वेनम की शानदार खेल के दम पर भारत ने महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने यहां दो कांस्य पदक अपने नाम किए। एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ज्योति ने टीम स्पर्धा में खराब शुरूआत के बाद आठ में से छह परफेक्ट 10 के निशाने लगाये जिससे भारत यह मुकाबला 229-226 से जीता। ज्योति के साथ इस टीम में मुस्कान किरार और राज कौर शामिल थी। ज्योति ने इसके बाद एकल मुकाबले में विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त तुर्की की येसिम बोस्तान को रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देकर देश को दूसरा कांस्य पदक दिलाया। 

पांच दौर के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक समान 145 का स्कोर किया था लेकिन शूटआफ में ज्योति ने मुकाबला 10-9 से आपने नाम कर लिया। टीम स्पर्धा के पहले दौर में भारतीय टीम 55-57 से पिछड़ रही थी। दूसरे दौर में ज्योति ने लय हासिल किया और भारत 58-53 से आगे हो गया। तीसरे दौर में दोनों टीमों ने बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और स्कोर 58-58 का रहा। भारतीय टीम ने चौथे दौर में भी 58 का स्कोर किया जबकि तुर्की की टीम 57 अंक ही हासिल कर सकी। विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय पुरूष रिकर्व पहली बार स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतरेगी। 14 वर्षों के बाद फाइनल में पहुंची भारतीय टीम के सामने रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में चीन की चुनौती होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News