इस क्षेत्र का बेटा बना फाइटर पायलट

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 08:24 PM (IST)

अम्ब, (अश्विनी): अम्ब में परिवार सहित रह रहा भवारना (कांगड़ा) का बेटा रक्षित धीमान भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर (फाइटर पायलट) बन गया है। शनिवार को एयरफोर्स अकादमी डूंडीगल (हैदराबाद) में एयरफोर्स कैडेट की पासिंगआऊट परेड में बतौर चीफ गैस्ट पहुंचे एयर चीफ बी.एस. धनोआ ने रक्षित धीमान को विंग लगाए। रक्षित धीमान की इस उपलब्धि पर अम्ब व भवारना में खुशी की लहर है। रक्षित धीमान के पिता संजय धीमान पंजाब एंड सिंध बैंक में चीफ मैनेजर हैं और माता अनीषा धीमान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारिकपुर में बायो की प्रवक्ता हंै और लम्बे समय से अम्ब में ही परिवार सहित सैटल हैं। रक्षित के दादा जयकिशन धीमान, दादी व अन्य भवारना वासियों ने बेटे की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की है जबकि उसके ननिहाल खैरा (पालमपुर) में भी खुशी की लहर है।

2015 में एन.डी.ए. के लिए हुआ था चयनित

रक्षित धीमान की प्रारंभिक शिक्षा डी.ए.वी. स्कूल अम्बोटा में हुई और उसके बाद वह 2015 में एन.डी.ए. के लिए चयनित हुए। रक्षित धीमान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना बलवीर सिंह धीमान (सेवानिवृत्त हैडमास्टर), नानी, माता-पिता व दादा-दादी तथा अपने गुरुजनों को दिया है। अपने बड़े भाई से प्रेरित होकर रक्षित का छोटा भाई आकर्षित धीमान भी महान उपलब्धि पाने के लिए आतुर है। हैदराबाद से फोन पर रक्षित के माता-पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News