Cashless ATM पर RBI का आदेश जारी, 3 घंटे में कैश नहीं डाला तो होगी बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कैशलेस-एटीएम पर बड़ा आदेश जारी किया है। आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई एटीएम तीन घंटे से ज्यादा समय तक खाली रहेगा तो उस संबंधी बैंक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कई बार एटीएम पर नो कैश बोर्ड लगा होता जो काफी दिनों तक टगा रहता है और लोगों को कैश को लेकर काफी दिक्कत होती है। कई बार तो कई एटीएम बोर्ड भी नहीं लगाते और उसे चलाने पर ही मैसेज आता है कि कैश उपलबेध नहीं है।

आरबीआई ने निर्देश दिए हैं कि एटीएम 3 घंटे से ज्यादा खाली बिल्कुल भी ना हो। अगर ऐसा है तो तो तीन घंटे के अंदर-अंदर उसमें कैश भरा जाए। अगर किसी बैंक ने इस आदेश की उल्लंघना की और एटीएम खाली पाया गया तो उससे संबंधित बैंक के खिलाफ बड़ा जुर्माना ठोका जाएगा। वहीं कई बैंको ने स्पीष्करण दिया कि पिछले दिनों पर्याप्त मात्रा में कैश ना होने के कारण एटीएम खाली रहे लेकिन मौजूदा समय में यह अच्छा चल रहा है। वहीं फेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्रीज के अनुसार एटीएम अपग्रेड करने की वजह से बैंकों का खर्चा बढ़ा है। जिसकी वजह से बैंकों ने कई एटीएम बंद कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News