HDFC ने गृह फाइनेंस में 4.22 प्रतिशत हिस्सेदारी 899 करोड़ रुपए में बेची

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्ली: एचडीएफसी ने अपनी अनुषंगी कंपनी गृह फाइनेंस में अपनी 4.22 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी 899.43 करोड़ रुपये में बेच दी है। गृह फाइनेंस के बंधन बैंक में विलय का प्रस्ताव है। एचडीएफसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने 3,10,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री शेयर बाजार के माध्यम से मौजूदा बाजार मूल्य पर की है। यह कुल जारी किए गए शेयरों का 4.2 प्रतिशत है।

शेयर की औसत कीमत 290.14 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी। एचडीएफसी ने कहा कि उपरोक्त शेयरों की बिक्री के बाद, गृह फाइनेंस एचडीएफसी की अनुषंगी कंपनी नहीं रहेगी। सौदे के बाद एचडीएफसी को बंधन बैंक के 14.96 प्रतिशत शेयर मिलते। हालांकि, आरबीआई ने एचडीएफसी को बंधन में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने की ही इजाजत दी है। एचडीएफसी ने कहा कि इसे देखते हुए एचडीएफसी को गृह में शेयरों की बिक्री करने की आवश्यकता है। यह बिक्री उक्त सौदे का हिस्सा है। इससे पहले मई में एचडीएफसी ने गृह में अपनी 6.10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News