सिरसा रोड पर बनेगा स्टेडियम, सरकार की मंजूरी का इंतजार

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 10:44 AM (IST)

हिसार (राठी): हिसार का विकास गुरुग्राम की तर्ज पर करने की दिशा में सरकार कई कदम उठा रही है। जहां एक ओर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है वहीं एयरपोर्ट के साथ में हिसार से दिल्ली के बीच हाई स्पीड टे्रन चलाने की योजना है। इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सरकार क्रिकेट स्टेडियम की भी हिसार वासियों को सौगात देगी। हालांकि पहले भी एक बार क्रिकेट स्टेडियम की उम्मीदें जगी थी लेकिन उस समय जगह फाइनल नहीं हो पाई थी। अब स्टेडियम के निर्माण के लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है। यह जगह सिरसा रोड पर जी.एल.एफ. की जमीन पर होगी। 

क्रिकेट स्टेडियम के लिए फिलहाल गांव ढंढूर के निकट जी.एल.एफ. की जगह को चिन्हित किया गया है। यह करीब 60 एकड़ से ज्यादा जमीन है। प्रशासनिक अधिकारियों ने जगह चिन्हित करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिला मुख्यालय में दे दी है। ज्ञात रहे कि इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों की 5 सदस्यीय टीम गठित की गई थी। इस टीम ने पिछले दिनों ने जगह का निरीक्षण किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static