CCTV कैमरों के कारण टला बड़ा रेल हादसा, बची कईयों की जान

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 09:53 AM (IST)

मुम्बई: मुम्बई-पुणे मार्ग के ‘घाट’ (पहाड़ी) इलाके में मानसून के समय निगरानी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए थे लेकिन इन कैमरों की वजह से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। इन कैमरों के चलते पटरी पर पड़ी एक भारी चट्टान को समय रहते देख लिए जाने से ट्रेन को इससे टकराने से पहले ही रोक दिया गया।
 

गुरुवार को रात में करीब 8.15 बजे लोनावला के नजदीक पटरी पर एक बड़ा भारी पत्थर गिर गया। सी.सी.टी.वी. निगरानी कर्मचारी ने इसे देख लिया। निगरानी कर्मचारियों ने न केवल उच्च अधिकारियों को जानकारी दी बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि आने वाली ट्रेनों को समय पर रोक दिया जाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News