विश्व रक्तदाता दिवस पर कुल्लू में 20 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 06:47 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में सामाजिक संस्था री इमेजिन जिन्दगी व ब्लड बैंक कुल्लू के सौजन्य से एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कुल्लू अस्पताल व री इमेजिन जिन्दगी संस्था और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विश्व रक्तदाता दिवस पर जहां एक तरफ 19 वर्षीय मीनाक्षी ने अपने जीवन का पहला रक्तदान कर सैंकड़ों लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित किया, वहीं री इमेजिन जिंदगी संस्था के नौजवान जोगिंदर व हरिंदर ने भी अपनी बेशकीमती भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने जीवन का 10वां रक्तदान कर पुण्यदान किया।

जिला अस्पताल कुल्लू के स्टाफ के हेमराज व अन्य ने भी रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ सुबह 11 बजे ब्लड बैंक इंचार्ज वीर सिंह, डोलमा छेरिंग, जगन और री इमेजिन जिंदगी संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर की उपस्थिति में हुआ। रक्तदान शिविर में 20 रक्तवीरों ने रक्तदान कर रक्तदान महादान का संदेश समाज को दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News