SCO बैठक में इमरान से हुई ऐसी चूक, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब उड़ाया मजाक

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 12:15 PM (IST)

बिश्केकः किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन की बैठक में चीन, रूस, अफगानिस्तान और भारत समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे। इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हुए। वहीं गुरुवार को इमरान खान ने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कुछ ऐसी गलती कर दी जिसके चलते वे सोशल मीडिया पर मजाक के पात्र बन गए। दरअसल शंघाई सहयोग संगठन के उद्घाटन समारोह में जब दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष एंट्री कर रहे थे तो हॉल में मौजूद नेता खड़े होकर उनका स्वागत कर रहे थे लेकिन इस दौरान पाकिस्तानी पीएम अपनी सीट पर आराम से बैठे रहे।
PunjabKesari

हॉल में जब किर्गिस्तान के राष्ट्रपति व अन्य नेता पहुंचे तो पाकिस्तानी पीएम इमरान अपनी सीट से नहीं उठे जबकि अन्य नेता मेजबान देश के प्रमुख के स्वागत में खड़े थे। कई दूसरे नेताओं ने इमरान को खड़े होने के लिए कहा भी। इस पर वे एक बार खड़े भी हुए पर फिर से बैठ गए। इमरान की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर उनकी क्लास लगाई और ऐसे व्यवहार की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा कि इमरान ने विदेश में देश को शर्मिंदा कर दिया। जब हर कोई खड़ा था, वह बैठे रहे, ये गुरूर है, बदतमीजी है या बेवकूफी? एक अन्य यूजर ने लिखा कि इमरान खान ने साबित कर दिया कि वह कितने अपरिपक्व हैं, सारे राष्ट्राध्यक्ष अंतिम मेहमान के पहुंचने तक खड़े रहे लेकिन दो बार टोके जाने के बावजूद जिद्दी इमरान सीट पर बैठे रहे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News