आप का राशिफल- 14 जून, 2019

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 08:16 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज शुक्रवार तारीख 14 जून, 2019 ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। चंद्र तुला राशि में रहेंगे व स्वाती नक्षत्र का योग रहेगा। ज्येष्ठ शुक्ल द्वादशी पर राम-लक्ष्मण व चंपक द्वादशी का पर्व मनाया जाएगा। आज विट्ठलनाथ जी, श्री कृष्ण व राम-लक्ष्मण की चंपा के फूलों से पूजा किए जाने का विधान है। इन उपायों से सर्वकार्य सिद्ध होंगे, लंबित कार्यों में सफलता मिलेगी, भोग विलासिता में वृद्धि होगी व आर्थिक बाधा से छुटकारा मिलेगा। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi 
भाग्यांक- 5

शुभ रंग- हरा

शुभ दिशा- उत्तर

राहुकाल- 10:38 से 12:21

विजय मुहूर्त- 14:39 से 15:35

विशेष: राम लक्ष्मण द्वादशी और चंपक द्वादशी  

विशेष उपाय: विट्ठलनाथजी श्रीकृष्ण व राम-लक्ष्मण की विधिवत षोडशोपचार पूजा करें, विशेष मंत्र ॐ विट्ठल नाथाय नमः या रां रामाय लक्ष्मण अग्रजाय नमः जपें। श्रीकृष्ण व राम-लक्ष्मण पर चंपा के फूल चढ़ाकर जल प्रवाह करें, सर्वकार्य सिद्ध होंगे।

PunjabKesari Rashifal in hindi 

आज का ख़ास उपाय: राम-लक्ष्मण पर हलवा-पूड़ी का भोग लगाकर गरीबों में बांटें, आर्थिक बाधा से मुक्ति मिलेगी।  

बर्थ डे का खास उपाय: गुलाबी कपड़े में चावल बांधकर राम-लक्ष्मण पर चढ़ाकर दान करें, लंबित कार्यों में सफल होंगे। इसके अलावा विट्ठलनाथजी श्रीकृष्ण पर रेवड़ियों का प्रसाद चढ़ाएं।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: विट्ठलनाथजी श्रीकृष्ण पर 7 केले चढ़ाकर सफ़ेद गाय को खिलाकर प्रणाम करें, भोग विलासिता में वृद्धि होगी। 

PunjabKesari Rashifal in hindi 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News